Wednesday, January 2, 2008

उड़ान ....!

Wednesday, January 2, 2008
चंद मुश्किअलें पार की हैं , असली इम्तिहान तो अभी बाकी है ...
कुछ कदम ही चले हैं , उड़ान के लिए तो सारा आसमान बाकी है

है जिद्द एक मन में , कि दुनिया को बताएं कि किस काबिल हैं हम
चले और बढे अपनी मंजिल कि ओर कुछ इस अंदाज़ में, कि ये जूनून होने ना पाए कुछ भी कम
देखता मैं नही हूँ इधर उधर , जाना है जहाँ दिखता है वो साफ साफ
कर लिया है प्रण, बस कुछ कर दिखाना बाकी है

चंद मुश्किलें पार की हैं , असली इम्तिहान तो अभी बाकी ...
कुछ कदम ही चले हैं ,उड़ान के लिए तो सारा आसमान बाकी है
 
abhay's blog © 2008. Design by Pocket